फ़टाफ़ट डेस्क. मध्य प्रदेश में Bharatiya Janata Party और कमलनाथ सरकार के बीच घमासान जारी है. जबकि सागर के खुरई में भाजपा के हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान मंच टूटने से प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह धड़ाम से नीचे गिर पड़े. इसी दौरान मंच पर मौजूद सांसद राजबहादुर सिंह और बीना विधायक महेश राय भी नीचे गिर गए.
आपको बता दें कि कार्यक्रम के दौरान करीब 50 कार्यकर्ता मंच पर खड़े थे और उनके भी एक-दूसरे पर गिरने से अफरातफरी फैल गई. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई हैं, लेकिन गृह मंत्री, सांसद और बीना विधायक एकदम ठीक हैं. जबकि मंच गिरने से एक महिला घायल अधिक चोट लगी है और उसे अस्पताल ले जाया गया है.
दरअसल सोमवार को दोपहर के समय खुरई के मैदान पर भाजपा का प्रदेश सरकार के विरोध में धरना-प्रदर्शन चल रहा था. इस कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए थे. जबकि गृह मंत्री के साथ ही करीब 50 कार्यकर्ता भी मंच पर चढ़ गए. भूपेंद्र सिंह ने अपना भाषण शुरू करते हुए आयोजकों और स्थानीय नेताओं का संक्षेप में परिचय देते हुए आभार जताया. जैसे ही वह अपना भाषण शुरू करने वाले थे कि यकायक मंच टूट गया. इस दौरान ना सिर्फ भूपेंद्र सिंह बल्कि सांसद राजबहादुर सिंह और बीना विधायक महेश राय के साथ कार्यकर्ता भी एक दूसरे पर गिर पड़े. मंच टूटने के बाद सभा में अफरातफरी मच गई, लेकिन वहां मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं और आयोजकों ने स्थिति को जल्दी संभाल लिया.