सूरजपुर जिले के ग्राम खरसुरा में एक 90 वर्षीय बुजुर्ग के साथ उसके सगे बेटे ने मारपीट की.. बताया जा रहा है मामले की शिकायत लेकर जब बुजुर्ग कंरजी चौकी पहुंचा तब पुलिस वालों ने आपसी रजामंदी की बात कहकर उसे वापस भेज दिया।
न्याय नहीं मिलने पर बुजुर्ग ने इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की है मिली जानकारी अनुसार खरसुरा निवासी रामवृक्ष उम्र करीब 90 वर्ष है। बुजुर्ग अपने इलाज के लिए स्वयं के खरीदी हुई जमीन को बेचना चाहता था. जिसके वह गांव में लोगों से बात करता है. उस दौरान उसका बेटा कन्हैया और पोता महेन्द्र वहां आ जाते हैं. ज़मीन बेचने की बात से नाराज़ हो कर उसके साथ मारपीट करने लगते हैं. ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत होता है.
बुजुर्ग अपने साथ मारपीट की शिकायत लेकर करंजी चौकी पहुंचाता है. जहां उसे आपसी रजामंदी की बात बोलकर वापस भेज दिया जाता है. अब न्याय लिए बुजुर्ग दर दर गोहार लगा रहा है..