Rashan Card News: अन्त्योदय राशन कार्ड पर प्रति कार्ड 14 किग्रा गेहूं , 14 किग्रा चावल एवं सात किग्रा बाजरा का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। अन्त्योदय कार्डधारकों को जनवरी, फरवरी एवं मार्च 2024 के सापेक्ष तीन किग्रा चीनी प्रति कार्ड 18 रुपये प्रति किग्रा की दर से दी जाएगी।
Mahtari Vandan Yojna: महतारियों के खातों में हुआ 636.44 करोड़ रूपए का भुगतान
आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 15 मार्च से सरकारी खाद्यान्न का वितरण होगा। अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों को प्रति कार्ड 18 रुपये प्रति किलो के हिसाब से तीन किलो चीनी भी दी जाएगी।
अगर आपका यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है तो पुदीना कैसे खाएं? जानें वो तरीका जो है सबसे कारगर
हाथरस के जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव ने बताया कि पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को प्रत्येक राशनकार्डों से सम्बद्ध प्रत्येक यूनिट पर एक किलोग्राम गेहूं, दो किग्रा चावल एवं दो किग्रा बाजरा दिया जाएगा। अन्त्योदय राशन कार्ड पर प्रति कार्ड 14 किग्रा गेहूं , 14 किग्रा चावल एवं सात किग्रा बाजरा का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। अन्त्योदय कार्डधारकों को जनवरी, फरवरी एवं मार्च 2024 के सापेक्ष तीन किग्रा चीनी प्रति कार्ड 18 रुपये प्रति किग्रा की दर से दी जाएगी।
पति के साथ क्लब गई थी पत्नी, डांस फ्लोर पर 4 लोगों ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर पति को पीटा
उन्होंने बताया कि 15 से 29 मार्च तक सरकारी खाद्यान का वितरण किया जाएगा। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले कार्डधारकों हेतु मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण कराया जाएगा। खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकेंगे।
Today’s Horoscope: किन राशि वालों को मिलेगा किस्मत के सितारों का साथ? जानिए आज आपका भाग्य कितना प्रबल रहेगा
IPL के पहले मैच में 6 रन बनाकर कोहली रचेंगे कीर्तिमान, T20 क्रिकेट में पहली बार कोई भारतीय करेगा ऐसा