‘प्याज बम’ से भरी बोरी में अचानक हुआ विस्फोट, घटना में एक की मौत और 5 घायल

Diwali 2024: दिवाली के दिन जहां पूरे देश में खुशी का माहौल था, वहीं आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले से होश उड़ा देने वाली एक खबर सामने आई। दरअसल एक शख्स जिसका नाम सुधाकर था, वो अपनी स्कूटी पर प्याज बम की एक बोरी लेकर जा रहा था। मगर बम की वो बोरी उसकी मौत का कारण बन गई। बोरी में अचानक विस्फोट हुआ जिस वजह से उसकी मौत हो गई। इसके अलावा इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए। आइए आपको विस्तार से इस खबर की जानकारी देते हैं।

एलुरु जिले में हुआ विस्फोट

सुधाकर नाम का एक शख्स दिवाली के जश्न के लिए अपनी स्कूटी पर प्याज बम की एक खेप लेकर जा रहा था। स्कूटी पर सुधाकर के पीछे उसका एक दोस्त भी बैठा हुआ था। संकरी गली से होते हुए शख्स की स्कूटी जैसे ही एक मंदिर के पास गड्ढे में पहुंची, बम की उस बोरी में विस्फोट हो गया। विस्फोट बहुत ही भयंकर था। विस्फोट होते ही वहां काले धुआं फैल गया। इस विस्फोट में सुधाकर की मौत हो गई और पीछे बैठे उसके दोस्त समेत कुल 5 लोग घायल हो गए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि एलुरु जिले में हुई इस घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। अचानक हुई इस घटना में जो लोग घायल हुए उन्हें तुरंत पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल हुए लोगों में से दो की हालत अभी गंभीर है और उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं और विस्फोट के कारणों का पता लगा रहे हैं।

त्योहारी सीजन में UPI का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन… अक्टूबर में 16.58 अरब ट्रांजैक्शन, इतने लाख करोड़ का लेनदेन.. धनतेरस पर सबसे ऊंचाई पर पहुंचा डिजिटल पेमेंट

Video: गोवर्धन पूजा की अनोखी परंपरा में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सहे सोटे के प्रहार, जानें क्यों निभाई जाती है ये रस्म!

भारतीय रेलवे का बड़ा बदलाव: अब 120 दिन नहीं, सिर्फ 6 दिन पहले ही कर सकेंगे ट्रेन टिकट बुकिंग; जानें कैंसिलेशन के नए नियम और यात्रियों को कैसे होगा फायदा