रायपुर. ओड़िसा में हुए ट्रेन हादसे के लिए छत्तीसगढ़ सरकार हर सम्भव मदद को तैयार है। CM बघेल ने आज सुबह उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फ़ोन पर बात करके हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए ट्रेन हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए, अपनी संवेदना प्रकट की। CM भूपेश बघेल ने नवीन पटनायक से कहा कि छत्तीसगढ़ की ओर से ओडिशा को हर संभव मदद की जायेगी। CM बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग हताहतों के परिजनों के दुख में साथ खड़े है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते है।