LPG Cylinder: कट जाएगा LPG Cylinder का कनेक्शन, फिर खाना कैसे बनाएंगे? 15 मई तक करा लीजिए ये जरूरी काम


LPG Cylinder And e-KYC: LPG गैस के ग्राहकों के लिए एक जरूरी खबर है, दरअसल राजस्थान में गैस कनेक्शन उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी (e-KYC) यानी कि कनेक्शन का वेरिफिकेशन करना बहुत जरूरी हो गया है। गैस कंपनियों ने वेरिफिकेशन की डेडलाइन 15 मई तक रखी है, अगर लोग इस तारीख तक वेरिफिकेशन नहीं कराते हैं तो उनके घर से LPG Cylinder का कनेक्शन कट सकता है।

इस बारे में जानकारी देते हुए एचपी गैस एजेंसी निदेशक दीपेन्द्र शर्मा ने मीडिया से कहा कि ‘हम चाहते हैं कि ग्राहकों को हर तरह से सुविधाओं का लाभ मिले इसलिए हमने डेडलाइन रखी है, अब जो भी 15 मई तक ई केवाईसी नहींं कराएगा, उसे सिलेंडर की सुविधा नहीं दी जाएगी और उनकी गैस सब्सिडी बी बंद हो जााएगी।’ आपको बता दें कि राज्य में करीब 40 से 50 प्रतिशत लोगों ने केवाईसी नहीं कराई है, जो कि चिंता का विषय है।

कैसे करवाएं ई-केवाईसी?

– ई-केवाईसी को इलेक्ट्रॉनिक जाँच कन्फर्मेशन कहा जाता है।
– इसके जरिए आवश्यक कागजों के जरिए व्यक्ति की सत्यता की जांच की जाती है, ताकि आपको सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सके।
– इसको कराने के लिए सबसे पहले ग्राहकों को वितरक कार्यालय जाना होगा।
– यहां पर आधार कार्ड का वेरिफिकेशन करवाना होगा।
– इसके बाद ही गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ उपभोक्ताओं को मिल पाएगा।

क्यों जरूरी है ई-केवाईसी?

केवाईसी अनिवार्य करने के पीछे सिर्फ ये जानना होता है कि कहीं ये सर्विस प्रोवाइडर अनजाने में मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकवादी फंडिंग जैसी गतिविधियों में तो शामिल नहीं है, या फिर वो सर्विस का गलत फायदा तो नहीं उठा रहा या फिर उसकी जगह उस सर्विस का लाभ कोई और तो नहीं ले रहा है।

खास बात

आपको बता दें कि 1 मई को तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 19 रु घटाए थे,लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था, जिसके बाद अब दिल्ली समेत चारों महानगरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम निम्नलिखित हैं।

दिल्ली: 1745.50 रु
मुंबई: 1698.50 रु
कोलकाता: 1859 रु
चेन्नई: 1911 रु

टोल प्लाजा में गुंडागर्दी का Video, टोल मांगने पर कार ने महिला कर्मी को रौंदा, हालत गंभीर

टीम बनाएं, रूपये कमाएं: Dream 11 पर जीतने में मदद करेंगे ये 5 टिप्स, होगा लाखों का फायदा! जानें तरीका

छत्तीसगढ़: खतरे से खेल रहे बाईक सवार, रेलवे गेट बंद होने पर नीचे से कर रहे पार, जिम्मेदार कमरे के अंदर

OMG: डीजल वाला पराठा! Video देखकर घूम जाएगा दिमाग, एक बार देखिए नया एक्सपेरिमेंट

CG Open School Result 2024: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल 10वीं-12वीं का रिज़ल्ट इस दिन होगा ज़ारी, स्टूडेंट्स Direct इस Link देखें अपना Result