लापरवाही में निलंबित कोतवाल की अफसरों ने फूलमालाओं से की विदाई… IPS बोले- ‘पहले नहीं देखी ऐसी विदाई’

अलीगढ़। मौसेरे भाई के दुष्कर्म का शिकार मासूम की मौत के मामले में सह आरोपी मौसी की गिरफ्तारी और मासूम की बड़ी बहन की बरामदगी में लापरवाही पर निलंबित अलीगढ़ के इगलास कोतवाल प्रवीण कुमार मान की विदाई में अफसरों की मौजूदगी लखनऊ तक चर्चा का विषय बन गई। 

जिसे गंभीर लापरवाही में निलंबित किया गया, उसकी तारीफ में सीओ-एसडीएम आदि ने न सिर्फ कसीदे पढ़े बल्कि फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। निलंबित कोतवाल की इस तरह विदाई पर आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि गंभीर आरोप में निलंबित अफसर की ऐसी विदाई पहले नहीं देखी। 

यदि वास्तव में दोषी थे। निलंबित हुए तो इससे बचना चाहिए था। गलत संदेश जाता है। उन्होंने विदाई के वीडियो समेत एडीजी जोन आगरा और यूपी पुलिस को भी अपने ट्वीट में टैग किया है। 

इगलास कोतवाली स्टाफ की ओर से आयोजित विदाई समारोह में क्षेत्रीय ग्राम प्रधान और भाजपा नेता भी शामिल हुए थे। सभी ने प्रवीण कुमार मान की कार्यप्रणाली की सराहना कर फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया था। सीओ परशुराम सिंह, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह समेत सभी उप निरीक्षकों ने फूलमाला पहनाकर विदाई दी थी।