गाजियाबाद में एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर साझा एक वीडियो में पिस्तौल दिखाने और डॉन बनने की घोषणा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान ऋतिक मलिक के रूप में हुई है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि ऋतिक मलिक की दोनों हाथों में पिस्टल लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने के बाद उसे ट्रोनिका सिटी पुलिस ने लोनी के जप्ती इलाके से गिरफ्तार किया है।
#GhaziabadPolice | थाना ट्रोनिका सिटी टीम द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध असलहा के साथ वीडियो वायरल करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते एसपी ग्रामीण की वीडियो बाईट।@Uppolice @amitpathak09 https://t.co/RoAoGsCt3R pic.twitter.com/vcwnl1lrtw
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) July 19, 2021
ट्रोनिका सिटी थाने के अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि ऋतिक के पास से .315 बोर की देशी पिस्तौल और एक नकली पिस्तौल बरामद हुई है। वह मुजफ्फरनगर जिले के सरनवाली गांव का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि मलिक ने लोगों में डर उत्पन्न करने के लिए दो पिस्तौल के साथ कुछ तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया था। उसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक आपराधिक गिरोह का सरगना बनना था।
संदीप कुमार के अनुसार, भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और 336 के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सशस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत भी मलिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।