बलरामपुर..के रेहरा बाजार में एक युवक प्रशासन द्वारा शिकायत न सुने जाने पर कुल्हाड़ी व रस्सी लेकर टावर पर चढ़ गया और करीब दो घंटे तक ड्रामा करता रहा.. वह आत्महत्या करने की धमकी दे रहा था..इस दौरान टावर के नीचे से उसे मनाने का प्रयास कर रहे अफसरों के हाथ-पांव फूल गए.. हालांकि, एसडीएम के समझाने के बाद वह माना और टावर से नीचे उतरा…
स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनापार निवासी सोनी लाल यादव (35) पुत्र राम मोहित यादव निवासी सोनापार सोमवार सुबह लगभग आठ बजे गांव के करीब त्रिमुहानी स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया.. करीब 2 घंटे तक युवक टावर से फांसी लगाकर जान देने की चेतावनी देता रहा.. उपजिलाधिकारी उतरौला ए. के. गौड़ के आश्वासन के बाद वह करीब 10:15 बजे नीचे उतरा.. युवक का कहना है कि उसका घर गांव स्थित प्राइमरी स्कूल के पीछे है.. करीब डेढ़ साल पहले ग्राम प्रधान ने विद्यालय की बाउंड्री वाल बनवा दी.. बाउंड्री वाल बनने के बाद उसके घर का रास्ता बंद हो गया.. वह रास्ता खुलवाने की गुहार अफसरों से लगाता रहा लेकिन आज तक उसकी बात नहीं सुनी गई…
आजिज आकर युवक रस्सी और कुल्हाड़ी के साथ टावर पर चढ़ गया.. फांसी लगाने की चेतावनी दी.. मामले की सूचना पाकर एसडीएम एके गौड़ और सीओ राधा रमण सिंह मौके पर पहुंचे और युवक को समझा-बुझाकर नीचे उतारा…