मलप्पुरम। उत्तरी केरल के मलप्पुरम जिले में वंदूर के पास शनिवार रात एक फुटबाल स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा ढह जाने से करीब 200 लोगों घायल हो गए हैं, जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना वंदूर और कालिकावु के पास एक फुटबॉल के दीवाने गांव पोंगोडु से मिली, जहां एक ‘सेवेन्स’ फुटबॉल मैच खेला जा रहा था।
यह घटना रात करीब नौ बजे की है जब दो स्थानीय टीमों के बीच सेवेन्स फाइनल मैच खेला जा रहा था। पुलिस ने कहा, ‘‘घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।’’ हादसे के दौरान अस्थायी गैलरी में कथित तौर पर 2,000 से अधिक दर्शक मौजूद थे। दीर्घा के गिरते ही मैदान में भगदड़ मच गई।
मलप्पुरम मे दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही थी, जिसकी नजह से अस्थाई दीर्घा ढह गई। यह हादसा एक महीने तक चले फुटबॉल लीग के आखिरी दिन हुआ। मैच के शुरू होने से एक घंटे पहले स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था।