नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के अब तक 4 लाख 25 हजार 282 केस आ चुके हैं. 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 14 हजार 821 नए केस मिले और 445 मरीजों की जान गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में अब कोरोना के एक लाख 74 हजार 387 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 13 हजार 699 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 2 लाख 37 हजार 195 लोग रिकवर हो चुके हैं.
रविवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 3870 केस सामने आए और इसी अवधि में 186 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,32,075 हो गई है. 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 59,746 पार हो गया. संक्रमितों के मामले में दिल्ली दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है, जबकि 59,377 संक्रमितों के साथ तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है.
देश में कोरोना का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. 4 लाख संक्रमितों में 31.03 % मरीज सिर्फ महाराष्ट्र से हैं. तमिलनाडु में 14.19%, दिल्ली में 13.26%, गुजरात में 6.54% संक्रमित हैं. सबसे कम कोरोना पॉजिटिव मरीज मेघालय में हैं. यहां अब तक 43 लोग ही संक्रमित पाए गए हैं.