रांची. झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. लातेहार जिले के चंदवा थानाक्षेत्र में शुक्रवार को नक्सलियों ने सरकारी कार में सवार पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस नक्सली हमले में एक ASI समेत चार जवान शहीद हो गए.
जानकारी के मुताबिक, चंदवा थानाक्षेत्र में नक्सलियों ने घात लगाकर PCR वैन को निशाना बनाया. यह हमला चंदवा थाने से कुछ ही दूरी पर हुआ है. इस नक्सली हमले में शहीद पुलिसकर्मियों की पहचान ASI सुकरा उरांव और होमगार्ड के जवानों सिकंदर सिंह, जमुना प्रसाद और शंभू प्रसाद के रूप में हुई है.
बता दें कि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में मतदान होगा. मतगणना 23 दिसंबर को होगी.