लासलगांव. महाराष्ट्र के नासिक जिले के लासलगांव रेलवे स्टेशन के पास एक भयानक हादसा हुआ है. लासलगांव में एक टॉवर वैगन ट्रेन ने 4 कर्मचारियों को उड़ा दिया. इस हादसे में सभी चारों कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई. ये भीषण हादसा लासलगांव-उगांव रेलवे स्टेशन के बीच हुआ. बताया गया कि हादसे का शिकार हुए सभी कर्मचारी रेलवे के गैंगमैन हैं, जो रेलवे ट्रैक की मरम्मत के काम में लगे थे. खबरों के मुताबिक आज सुबह 5.44 बजे के करीब ये हादसा हुए है. टॉवर वैगन ट्रेन (लाइट फिक्सिंग इंजन) गलत डायवर्जन से लासलगांव की तरफ से उगांव की ओर जा रहा था.
लासलगांव की तरफ से उगांव की ओर पोल नंबर 15 से 17 तक ट्रैक मेंटेनेंस का काम चल रहा था. तभी ये हादसा हुआ. मृतकों के नाम संतोष भाऊराव केदारे (उम्र 38 साल), दिनेश सहादु दराडे (उम्र 35 साल), कृष्णा आत्माराम अहिरे (उम्र 40 साल) और संतोष सुखदेव शिरसाठ (उम्र 38 साल) बताए गए हैं. दिल दहला देने वाली इस घटना के सामने आने के बाद हर तरफ सनसनी मच गई है. आरोप लगाया जा रहा है कि लाइट रिपेयर इंजन के गलत दिशा में आने से रेलवे के चार कर्मचारियों की मौत हो गई.
लासलगांव रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब छह बजे लाइट ठीक करने का इंजन गलत दिशा में आ गया. इस इंजन ने वहां काम कर रहे चार गैंगमैन को उड़ा दिया. इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अपनी जान गंवाने वाले चारों गैंगमैन को समय रहते अपनी जान बचाने का कोई मौका नहीं मिला. इस बारे में जानकारी मिली है कि नासिक जिले के लासलगांव रेलवे स्टेशन पर सुबह लाइट रिपेयरिंग इंजन गलत डायवर्जन से लासलगांव की तरफ से उगांव जा रहा था. जिसके कारण ये भयानक दुर्घटना हुई. हादसे का शिकार हुए सभी गैंगमैन ट्रैक की मरम्मत का काम कर रहे थे, तभी पीछे से आ रही टॉवर वैगन ने उनको टक्कर मार दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के आला अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए.