महाराष्ट्र सरकार ने अर्नब गोस्वामी को दिया नोटिस.. मात्र 10 मिनट में विधानसभा में हाजिर होने को कहा

मुबंई। रिपब्लिक टीवी के पत्रकार अर्नब गोस्वामी को महाराष्ट्र सरकार ने चौथा नोटिस जारी कर दिया है। सरकार ने उन्हें नोटिस में मात्र 10 मिनट में हाजिर होने को कहा है।

रिपब्लिक टीवी ने कहा है कि वह अब अदालत का रूख करने जा रहे हैं। इसकी सूचना उन्होंने ट्वीट कर दिया है।

महाराष्ट्र सरकार ने नोटिस ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से दोपहर 3:00 बजे पेश होने के लिए कहा था। राज्य सरकार ने अर्नब गोस्वामी को विधानसभा में उपस्थित होने के लिए केवल 10 मिनट दिया। और चेतावनी दी कि यदि वह ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा सकती है।