फ़टाफ़ट डेस्क. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का बुधवार को निधन हो गया. हृदय गति रुकने के बाद उनका निधन हुआ. उनकी हालत पिछले कई दिनों से गंभीर थी जिस वजह से वे अस्पताल में भर्ती थे. हालत बेहद नाजुक होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. बुधवार सुबह करीब पौने सात बजे उन्होंने नर्मदा अस्पताल में अंतिम सांस ली. गौर के निधन के बाद एमपी की शोक की लहर है. एमपी के बाबूजी के निधन पर मध्यप्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है. बाबूलाल गौर के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने उन्हे श्रद्धांजलि दी है.