कल से 25 जनवरी तक देशभर में लॉकडाउन… बंद रहेंगे सभी दुकान और मॉल.? जानिए क्या है वायरल न्यूज़ की हकीकत

नई दिल्ली. कोरोना का संक्रमण एक बार फिर पूरे देश में तेजी से फैल रहा है. संक्रमण की तीसरी लहर अन्य दो लहरों से पांच गुना तेज है. हालात को देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने पाबंदी लगा दी है. वहीं, कुछ राज्यों में स्कूल कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है, लेकिन इस आपदा को कुछ लोग अवसर बनाने में जुटे हुए हैं और अफवाह फैलाकर लोगों को भयतीत कर रहे हैं. लॉकडाउन को लेकर कुछ अफवाहें सोशल मीडिया पर भी फैलाई जा रही है.

ऐसा ही एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल किया जा रहा है. वायरल स्क्रीनशॉट के जरिए यह दावा किया जा रहा है कि पूरे देश में कल से 25 जनवरी तक लॉकडाउन रहेगा. वहीं, वायरल मैसेज में यह भी दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान दुकानों और मॉल को बंद करने का निर्देश दिया गया है.

भारत सरकार की संस्था PIB Fact Check ने वायरल दावे की जांच कर इसे फर्जी करार दिया है. PIB Fact Check ने जांच के बाद कहा है कि सोशल मीडिया पर लॉकडाउन के संबंध में शेयर किए जा रहे दावे फर्जी हैं. प्रधानमंत्री की ओर से ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की गई है.