मुंबई। स्वर कोकिला लता मंगेशकर आज रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गईं। सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने मुखाग्नि दी। शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। अनगिनत नम आंखों ने उन्हें विदाई दी। लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, शरद पवार, पीयूष गोयल, सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान समेत तमाम दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं।
रविवार सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर 92 साल की उम्र में स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अंतिम सांस ली। लता दीदी लगभग एक महीने से आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं। उनके निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है।
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। जिसके चलते राष्ट्रपति भवन और संसद भवन के राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया गया है। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के अनुसार लता मंगेशकर का निधन आज सुबह 8:12 मिनट पर हुआ है. उनका निधन मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से हुआ.