कृषि बिल हुआ पास… राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लगाई अंतिम मुहर, हो रहा विरोध

फटाफट डेस्क – केंद्र द्वारा लाये गए 3 कृषि विधेयकों के विरोध में देश भर में प्रदर्शन किये जा रहे है, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा इस बिल पर हस्ताक्षर कर दिया गया है, इसका मतलब अब यह बिल बन चूका है जिसका देश भर में विरोध जारी है, इस वजह से विरोधियों द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जानकारी के मुताबिक आज सुबह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजपथ पर आग जनि की घटना को अंजाम दिया, पहले ट्रैक्टर को एक ट्रक में लाया गया फिर राजपथ में ही उसमे आग लगा दी गई मौके पर दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग को शांत किया गया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा देश भर में अलग – अलग जगहों पर अलग – अलग तरीको से विरोध प्रदर्शित किये जा रहे है, वही आज दिल्ली में आगजनी के जरिये यह विरोध प्रदर्शित किया गया है,बताया जा रहा है की कुछ लोग ट्रेक्टर को लेकर आए थे और अचानक उन्होंने राजपथ से बाहर निकाला आग लगाई और पुलिस के पहुंचने से पहले विरोधी दल वहां से भाग निकले , फायरब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है और तमाम सीसीटीवी के जरिये ये पता लगाया जा रहा है की इस आगजनी जैसी घटना को अंजाम देने में किसका हाँथ है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश भर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है.