सूरजपुर. Job Alert: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के द्वारा सूरजपुर जिले के सभी जनपद पंचायतो में प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से 400 सुरक्षा जवान, 50 सुरक्षा सुपरवाइजर व 300 लेबर के पद पर भर्ती होनी है। उक्त पद के लिए पुरूष आवेदक ही पात्र होगें। आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वीं पास एवं 12वीं पास होना अनिवार्य है। इन प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन प्रातः 11 बजे से संध्या 3 बजे तक रोजगार कार्यालय सूरजपुर परिसर 02 फरवरी, जनपद पंचायत ओड़गी में 05 फरवरी, भैयाथान 06 फरवरी, प्रतापपुर 07 फरवरी, प्रेमनगर 08 फरवरी एवं रामानुजनगर 09 फरवरी को सुनिश्चित की गई है। जिसमें इच्छुक सभी उम्मीदवार वांछित दस्तावेजों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते है।
06 फरवरी 2024 तक वायुसेना भर्ती की अन्तिम तिथि
भारतीय सैन्यबलों में वायुसेना भर्ती (अग्निपथ वायु) के लिए पंजीयन की अन्तिम तिथि 06 फरवरी 2024 तक है तथा पोर्टल में केवल अविवाहित महिला एवं पुरूष ही आवेदन कर सकते है। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के लिए 649 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है। रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज 10 वीं, 12 वीं का अंक सूची, पासपोर्ट साईज की एक फोटो तथा आधार कार्ड, लेकर ऑनलाईन लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से पंजीकृत करा सकता है। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के लिए जिले के इच्छुक आवेदक अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है।