भारत ने किया आयोडीन बेस्ड हैंड सेनेटाइजर का निर्माण.. जाने इसके फायदे..

फटाफट डेस्क: भारत ने आयोडीन बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का निर्माण कर लिया है और वह जल्द ही इसे बाजार में उतारने वाला है। भारत आयोडीन बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का निर्माण करने वाला दुनिया का पहला देश होगा. वर्तमान में अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का दुनियाभर में प्रचलन है. आयोडीन आधारित सैनिटाइजर आने के बाद भारत ऐसे उत्पादों का मैन्युफैक्चरिंग हब होगा।

जानकारी के अनुसार आयोडीन बेस्ड सैनिटाइजर को I2Cure नाम से बाजार में लाया जाएगा. इसे सिंगापुर की एक बायोटेक्नोलॉजी फर्म I2Pure द्वारा बनाया जाएगा जिस पर इसका पेटेंट है.


आयोडीन आधारित सैनिटाइजर अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर से ज्यादा प्रभावी होगा. यह वायरस को खत्म करने के लिए ज्यादा कारगर होगा. इसके उत्पादों को देश में अगले दो सप्ताह में लॉन्च करने की तैयारी है. अमेरिकी वैज्ञानिक जैक केसलर के एक शोध के मुताबिक आयोडीन में जबरदस्त कीटाणुनाशक गुण होते हैं. यह एक एंटीसेप्टिक है. इसे आप हाथ, मुंह और होठों पर भी लगा सकते हैं।