नई दिल्ली. HC आज पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुना सकता है. पी चिदंबरम को INX Media case में 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. तब से चिदंबरम तिहाड़ जेल में बंद हैं. न्यायमूर्ति सुरेश कैत ने चिदंबरम और प्रवर्तन निदेशालय की दलीलें सुनने के बाद जमानत याचिका पर 8 नवंबर को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था.
चिदंबरम की ओर से दिल्ली HC में जमानत की मांग करते हुए कहा गया है कि INX Media मामले के सभी दस्तावेज जांच एजेंसियों के पास हैं, इसलिए उनके साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. ED ने 8 नवंबर को चिदंबरम की जमानत याचिका का विरोध किया था और कोर्ट में दलील दी थी कि वह जमानत मिलने के बाद गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं.