नई दिल्ली। राजस्थान के जोधपुर में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अस्थाई रूप से इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। इस संबंध में मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय से आदेश जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि जिला मजिस्ट्रेट के निवेदन के आधार पर जोधपुर जिला में मंगलवार 1 बजे से इंटरनेट को बंद किया जा रहा है। अधिकारी के अनुसार, अगले आदेश तक ये पाबंदियां जारी रहेंगी। खास बात है कि अप्रैल में करौली में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी।
जोधपुर के जालोरी गेट पर सोमवार शाम जमकर हंगामा हुआ था। खबर है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा की मूर्ति पर झंडा लगाने और सर्किल पर ईद से संबंधित बैनर को लेकर तनाव शुरू हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उस दौरान दो समुदायों के बीच जमकर विवाद हुआ। हालात इतने बिगड़े की पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। विवाद के दौरान कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। वहीं, संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात है।
सरकारी आदेश के अनुसार, ‘दिनांक 03.05.2022 को 1.00 हजे से अग्रिम आदेशों तक संपूर्ण जिला जोधपुर (जोधपुर आयुक्तालय क्षेत्र सहित) में 2G/3G/4G / डेटा (मोबाइल इंटरनेट), बल्क एसएमएस/एमएमएस/व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया सेवाओं को अस्थाई रूप से निलंबित किया जाता है।’
आदेश में बताया गया है कि कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने जानकारी दी थी कि ‘जोधपुर जिला क्षेत्र में कानून व शांति व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती खड़ी हो गई है। उक्त स्थिति में लोक व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन आपात कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।’