अंतरराष्ट्रीय कैटलबैल प्रतियोगिता का हो रहा ऑनलाइन आयोजन.. भारत से पहली बार 29 खिलाड़ी.. ऑनलाइन चैंपियनशिप में खिलाड़ी भेजेंगे अपना वीडियो..

रायपुर. COVID-19 के चलते अधिकतर खेल संगठनों को अपने अंतरराष्ट्रीय आयोजन रद्द करने पड़े. लेकिन इस महामारी से जल्द छुटकारा न मिलने की वजह से खेल संगठन नए नए तरीके खोज रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय कैटलबैल लिफ्टिंग यूनियन (International Union of Kettlebell Lifting) द्वारा भी ऑनलाइन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है.

Random Image

विश्वभर से अंतर्राष्ट्रीय संगठन को 25 मई तक सभी वीडियो भेजे जाने हैं. पुरुष वर्ग में 16, 20, 24, 28, 32 और 40 किलोग्राम तथा महिला वर्ग के लिए 12, 16, 20, 24 और 32 किलोग्राम वज़न का आयोजन किया गया है.वैसे तो कैटलबैल (Kettlebell) खेल भारत में काफी प्रचलित है, भारत के अधिकतर फिटनेस जीमों (fitness gyms) में फिटनेस के लिए कैटलबैल का प्रयोग किया जाता है. लेकिन भारतीय कैटलबैल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है की एक साथ 29 खिलाड़ी किसी अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय कैटलबैल लिफ्टिंग यूनियन (IUKL) द्वारा अधिकृत कैटलबैल स्पोर्ट इंडिया एसोसिएशन के महासचिव हर्ष कुमार के अनुसार भारत से 18 पुरुष तथा 11 महिलायें भाग ले रही हैं. उन्होंने कहा भारत से खिलाड़िओं ने इतने बड़े पैमाने पर पहले कभी किसी अंतरराष्ट्रीय कैटलबैल चैंपियनशिप में भाग नहीं लिया. 29 खिलाड़िओं का अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेना दर्शाता है कि भारत में कैटलबैल एक खेल के रूप में विकसित हो रहा है.

वासिली जिन्को (लात्विआ), वैलेंटाइन ईगोरोव (रूस), अलेक्जेंडर मकिसिमोव (रूस) तथा वैलेन्टिन बेरबेनचुक (उक्रैन) इस ऑनलाइन प्रतियोगिता के जज हैं. इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़िओं की सूची:

अरुण कुमार, सुमित, प्रेमचंद, अमन सेतिया, सिद्धार्थ विजय सरपोतदार, गौरव दलाल, मणिमेकलाई मुरुगन, मनीष कुमार रुहेल, सम्राट सेन, अविषेक मजूमदार, सुमन देबनाथ, अशोक तरावथ, योगेश्वर शर्मा, विनय सांगवान, रियाद कबीर सय्यद, अनिरुद्ध तेंदुलकर, प्रकाश रामचंदर खेदकर, सिरिनिवास बी, कीर्तन पी सी, विष्णु सागर, नेहा धनकड़, अंबरीन फात्मा, बिनीता भूटोरिया, हेमलता जांगीर, अंशु तारावथ, मुक्ति जे हरदासनी, योगिता सुरेका, संजना वी, साक्षी हूडा.

छत्तीसगढ़ राज्य कैटलबेल संघ के सचिव राजेश प्रताप सिंह ने भारतीय कैटलबेल के खिलाड़ीयों को बधाई देते कहा कि इस तरह का प्रतियोगिता कुछ हट कर आयोजित हो रहा है. इस बड़ी उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ कैटलबेल संघ की ओर से उमेश सिंह ठाकुर, मृत्युंजय शर्मा, आलोक मिश्रा, कृष्ण प्रताप सिंह, गौरव सिंह, दिनेश कुमार सोनी, सौरभ सिन्हा, एंव सभी जिलों के कैटलबेल संघ सचिव बधाई दी.