कर्नाटक और झारखंड में भूकंप के तेज झटके.. डरकर घरों से बाहर निकले लोग … 4.7 मापी गई तीव्रता

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में दो दिन पहले आए भूकंप के बाद आज कर्नाटक और झारखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. कर्नाटक के हम्पी में भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई. अभी तक किसी के भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. वहीं दूसरी तरफ झारखंड के जमशेदपुर में भूकंप की तीव्रता 4.7 रही.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर कर्नाटक में भूकंप के झटके महसूस किए गए. लोग जब सो कर उठे उस वक्त उन्हें भूकंप के कारण घर के सामान हिलते दिखाई दिए. बताया जाता है कि कर्नाटक में आए भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है. वहीं, झारखंड में भी भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को डरा दिया. 4.7 तीव्रता के आए भूकंप ने लोगों को डरा दिया और वह घरों से बाहर निकल आए.

गौरतलब है कि 3 जून की रात नोएडा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. यहां पर भूकंप की तीव्रता 3.2 थी. एक सप्ताह में ये दूसरी बार है जब नोएडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इससे पहले 29 मई को भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. पिछले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.