IAF AgniveerVayu Recruitment: बढ़ गई अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट, अब इस तारीख तक करें आवेदन

IAF AgniveerVayu Recruitment 2024: इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने अग्निवीर वायु सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखरी डेट को आगे बढ़ा दिया है। IAF की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अग्निवीर वायु सेना की भर्ती के लिए उम्मीदवार 11 फरवरी, 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। बता दें, इससे पहले आवेदन जमा करने की आखरी तारीख आज यानी कि 6 फरवरी, 2024 तय की गई थी। जिन उम्मीदवारों अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वे अब 11 फरवरी 2024 रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा। 

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच तय की गई है। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है। 

वेतन मान 

इस भर्ती में चयनित कैंडिडेट्स को पहले साल हर महीने 30,000 रुपए सैलरी दी जाएगी। इसमें 9,000 रुपए Corpus Fund के तौर पर कटा जाएगा। ऐसे में पहले साल इन हैंड सैलरी 21,000 रुपए मिलेगी। दूसरे साल 10% बढ़ोतरी के साथ 33,000 रुपए वेतन दिया जाएगा। इसी तरह हर साल 10% सैलरी बढ़ेगी।

ऐसे करें आवेदन

– सबसे पहले अग्निवीर की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा।

– इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।

– अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार अपना पंजीकरण करा सकते हैं। 

– आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें। 

– सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें। 

– आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।