Breaking : गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस के लिए लागू गाइडलाइन को 31 जनवरी 2021 तक बढ़ाया

नई दिल्ली. गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस की निगरानी के लिए लागू दिशानिर्देशों को 31 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिया है. ब्रिटेन में इसके नये प्रकार का पता चलने के कारण सतर्कता बरतने की जरूरत है. गृह मंत्रालय ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में सावधानी किया जाना जारी रखा जाएगा. कंटेनमेंट जोन में निर्धारित रोकथाम के उपायों का सख्ती से पालन किया गया है. कोरोना वायरस उपयुक्त व्यवहार को बढ़ावा दिया गया और इसे सख्ती से लागू किया गया है. 

Random Image

गृह मंत्रालय ने राज्यों को निरूद्ध क्षेत्रों का दायरा सावधानीपूर्वक निर्धारित करने, मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का सख्ती से पालन करने को कहा है. मंत्रालय ने कहा कि हालांकि सक्रिय और नए कोरोना मामलों में लगातार गिरावट देखी गई है लेकिन विश्व स्तर पर मामलों में बढोत्तरी को ध्यान में रखते हुए निगरानी, रोकथाम और सावधानी बनाए रखने की आवश्यकता है.