ओडिशा। राष्ट्रीय राजमार्ग-55 पर रविवार सुबह भीषण हादसा हुआ। बताया गया है कि तेज रफ्तार एम्बुलेंस ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही पुलिस को सूचना दे दी।
राष्ट्रीय राजमार्ग-55 पर हुआ हादसा
ये घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-55 पर अनुगुल जिले के जरपाड़ा ऐरिया में हुई। बताया गया है कि एंबुलेंस बुर्ला से कटक की ओर जा रही थी। एम्बुलेंस में सात लोग सवार थे। जैसे ही एंबुलेंस जरपाड़ा के पास पहुंची, तो ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी, कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
तीन गंभीर रूप से घायल
दर्दनाक हादसे को देख मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आनन फानन में घायलों को अस्पताल में भेज दिया।
पकड़ लिया ट्रक चालक
पुलिस ने ट्रक को जब्त करने के साथ ही आरोपी ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है। वहीं मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।