राजस्थान. ब्रम्हाकुमारी संस्थान की प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी का 104 वर्ष की उम्र में बीती रात 2:00 बजे निधन हो गया. दादी जानकी स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेस्डर भी थीं. दादी जानकी का देहांत राजस्थान के सिरोही जिले में माउंट आबू के ग्लोबल हॉस्पिटल में उपचार के दौरान हुआ. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम 3:30 बजे माउंट आबू में ही ब्रह्माकुमारी संस्थान के शांति वन में होगा.
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी शोक जताते हुए ट्विटर पर ट्वीट किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ब्रम्हाकुमारी प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी जी ने परिश्रम के साथ समाज की सेवा की. वह दूसरों के जीवन में सकारात्मक अंतर लाने में सबसे आगे रहीं. महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में उनके प्रयास उल्लेखनीय थे. इस दुख की घड़ी में मेरे संवेदनाएं उनके अनगिनत अनुयायियों के साथ हैं. ओम शांति.” साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर शोक व्यक्ति किया.