1 दिन में ₹352 अरब बढ़ गई गौतम अडानी की दौलत, मुकेश अंबानी को ₹132 अरब का फायदा, जानिए कितनी है नेटवर्थ


Net Worth of Gautam Adani and Mukesh Ambani: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में मंगलवार को जबरदस्त इजाफा हुआ है। एक ही दिन में गौतम अडानी की दौलत 4.22 अरब डॉलर यानी करीब 352 अरब रुपये बढ़ गई। इस तरह गौतम अडानी की नेटवर्थ अब 99.1 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। इस साल अब तक गौतम अडानी की संपत्ति में 14.8 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है। अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त उछाल के चलते गौतम अडानी की संपत्ति में यह भारी बढ़ोतरी हुई है। गौतम अडानी इस समय दुनिया के 15वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वहीं, वे भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

अडानी के शेयरों में भारी तेजी

अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर मंगलवार को 5.43 फीसदी या 156.55 रुपये की बढ़त के साथ 3037.05 पर बंद हुआ। अडानी पोर्ट्स का शेयर 1.97 फीसदी या 25.70 रुपये बढ़कर 1332.05 पर बंद हुआ। अडानी पावर का शेयर 5.49 फीसदी या 32.65 रुपये बढ़कर 627.65 रुपये पर बंद हुआ। अडानी एनर्जी का शेयर 3.07 फीसदी या 30.45 रुपये बढ़कर 1021.90 रुपये पर बंद हुआ। अडानी ग्रीन का शेयर 4.34 फीसदी या 74.45 रुपये बढ़कर 1789.50 रुपये पर बंद हुआ। अडानी टोटल 5.50 फीसदी या 47.40 रुपये बढ़कर 908.75 रुपये पर बंद हुआ। अडानी विल्मर का शेयर 2.20 फीसदी या 7.30 रुपये बढ़कर 338.50 रुपये पर बंद हुआ।

मुकेश अंबानी की दौलत में भी बड़ा इजाफा

उधर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की दौलत में भी मंगलवार को बड़ा इजाफा हुआ। मुकेश अंबानी की नेटवर्थ मंगलवार को एक ही दिन में 1.58 अरब डॉलर या 132 अरब रुपये बढ़ गई। इस तरह मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 109 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। इस साल अब तक अंबानी की दौलत में 12.4 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है। वे भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं। वहीं, वे दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

Random Image

24GB रैम वाला स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट, 22 हजार रूपये हुआ सस्ता, यहां मिल रहा है खरीदने का शानदार मौका

Instructions to Police: वर्दी में रील व वीडियो बनाने वाले पुलिसकर्मियों पर होगा एक्शन, DGP ने जारी किए निर्देश