इस राज्य के हर पुलिसकर्मी का होगा 50 लाख इंश्योरेंस.. सरकार ने Tweet कर दी जानकारी

UP Politics Explainer, BJP, Yogi Adityanath, JP Nadda, Keshav Maurya

लखनऊ. जब देश व प्रदेश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है. तो ऐसे समय आम लोगों को मदद पहुंचाते हुए. खाकी वर्दी सबसे आगे दिखाई देती है. लॉकडाउन का पालन करवाने से लेकर राशन व खाना पहुंचाने..और कोरोना संक्रमित लोगों को तलाश कर क्वॉरेंटाइन में भेजने तक का काम भी खाकी वर्दी ही करती नजर आ रही है.

पुलिस ही संक्रमित और संदिग्ध व्यक्तियों के आसपास नजर आती है. ऐसे में पुलिस को भी खतरे से दूर नहीं माना जाता जा सकता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार ने हर पुलिसकर्मी का 50 लाख का इंश्योरेंस करने के आदेश दिए हैं.

मंगलवार देर शाम यूपी सरकार के टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर इस आदेश की जानकारी दी गई. मुख्यमंत्री योगी ने प्रत्येक पुलिसकर्मी के 50 लाख के इंश्योरेंस का आदेश दिया है. जल्द ही सरकार की ओर से लिखित आदेश जारी हो जाएगा. बताया यह भी जा रहा है कि बुधवार शाम पांच बजे होने वाली कैबिनेट बैठक में भी इस बात पर मुहर लग सकती है.