फ़टाफ़ट डेस्क. Election Commision of India तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान गुरुवार को कर सकता है. चुनाव आयोग गुरुवार को बैठक करेगा जिसमें महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में आगामी विधानसभा की तारीखों की घोषणा की जा सकती है. इन तीनों ही राज्यों में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं. खबर है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में पहले चुनाव होंगे. लिहाजा इन दोनों राज्यों के लिए पहले नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक यहां दिवाली से पहले नई सरकार का गठन हो सकता है.
महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटों पर चुनाव होने हैं. वहीं हरियाणा और झारखंड की 90 और 82 सीटों पर इस साल के अंत तक चुनाव संभावित हैं. इन तीनों ही राज्यों में अक्टूबर 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे. इनके नतीजों का ऐलान 19 अक्टूबर को हुआ था. इन तीनों राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने जा रहा है. ऐसे में इन तीनों राज्यों में इससे पहले ही चुनाव कार्यक्रम संपन्न कराना आवश्यक है.