Earth-Sun Distance: नए साल में 4 जनवरी यानी बुधवार ऐसा दिन रहा, जब सूर्य पृथ्वी के सबसे करीब पहुंच गया। इस दौरान पृथ्वी का केंद्र सूर्य के केंद्र से 14 करोड़ 70 लाख 98 हजार किमी दूर रहा, जो इस साल पृथ्वी और सूर्य के बीच सबसे कम दूरी होगी।
इसे खगोल विज्ञान में पेरिहेलियन कहते हैं, लेकिन इससे ठंड से थोड़ी भी राहत नहीं मिली बल्कि और बढ़ गई और ऐसा पृथ्वी के अपनी धुरी पर 23.44 डिग्री झुकाव के कारण होता है। खास बात ये है कि सिर्फ 2 दिन बाद यानी 6 जनवरी को इस साल पृथ्वी और सूर्य के बीच सबसे ज्यादा दूरी होगी।