फ़टाफ़ट डेस्क. हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. साथ ही क्षेत्र के सभी नेता एक्टिव मोड पर आ गए हैं और आरोप-प्रत्यारोप व् राजनैतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. और ऐसे में अपने बयान से विरोधियों को घेरने और हमला करने का कोई भी मौका नेता छोड़ना नहीं चाहते हैं. लेकिन कई बार इस चक्कर में नेता विवादित बयान भी दे जाते है और हरियाणा के आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नविन जयहिंद का कुछ ऐसा ही हाल है. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयहिंद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के गर्दन काटने वाले बयान पर हमला बोला और हाथ काटने तक की धमकी तक दे डाली.
नवीन जयहिंद ने कुरुक्षेत्र में ब्राह्मण सम्मेलन को संबोधित करते हुए विवादित बयान दे दिया. वह सीएम मनोहर लाल खट्टर के गर्दन काटने वाले बयान पर बोल रहे थे. नवीन जयहिंद ने कहा कि यहां जो CID या सरकार से संबंधित अफसर हैं, वह CM को बता दें कि या तो ब्राह्मण समाज से माफी मांग लें नहीं तो हाथ कटने के लिए तैयार रहें, क्योंकि उनके हाथ में फरसा है.