नई दिल्ली। एक कार्यक्रम में एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि सब कुछ सही रहा तो जनवरी 2021 तक कोरोना वायरस की वैक्सीन आ सकती हैं। और बताया कि दुनिया को एक से डेढ़ साल में कोरोना महामारी से निजात मिल सकती हैं।
ज्यादा आबादी में कैसे दी जाएगी लोगों को वैक्सीन इसपर डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि अगर इस महामारी को खत्म करना है तो प्रॉयोरिटी के साथ वैक्सीनेशन होना चाहिए। हमारी प्रथामिकता पहले गंभीर मामले वाले कोरोना के मरीजों को बचाना होगा। ताकि मौत के मामलों पर कंट्रोल आ सकें।
वैक्सीन को लेकर डॉक्टर गुलेरिया ने कहा जब भी हम वैक्सीन का ट्रायल करते हैं तो जानवरों पर लंबे वक्त तक ट्रायल करते हैं। वक्त बचाने के लिए पहले, दुसरे और तीसरे फेज का ट्रायल साथ चल रहा हैं। और जब हम वैक्सीन उतारेंगे तो जिन लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी तो उन पर हम निगरानी भी रखेंगे कि कहीं उन पर साइड इफेक्ट तो नहीं हो रहा है।