नई दिल्ली. देश में कोरोना की रफ्तार भले ही कम हो गई हो लेकिन कुछ ऐसे राज्य हैं जहां हालात चिंताजनक हैं. केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो देश के सबसे ज्यादा मृत्युदर वाले 10 जिलों में से सात पंजाब के हैं. वहीं देश में सबसे ज्यादा संक्रमण दर वाले 10 जिलों में से 4 अकेले हिमाचल प्रदेश के हैं.
वहीं राज्य के आधार पर सबसे ज्यादा संक्रमण दर महाराष्ट्र में 17.8% है. केंद्र के आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे ज्यादा संक्रमण दर वाले 10 जिलों- लाहौल स्पीति- 50%, मल्लापुरम- 19.8%, शिमला- 17.2%, मंडी- 14.5%, किन्नौर-13.5, त्रिशूर- 13.1%, दीमापुर -12.9%, चंडीगढ़ 12.8%, बेंगलुरु ग्रामीण- 12.8% और बेल्लारी- 12.5 % शामिल हैं.
इसके साथ ही देश में सबसे ज्यादा मृत्युदर वाले 10 जिलों में रोपड़ (रूपनगर)- 5.1%, फतेहगढ़ साहिब- 4.7 %, तरनतारन- 4.6%, संगरूर 4.3%, कपूरथला 4.3%, अहमदाबाद- 4.2 %, लुधियाना- 4.0%, मुंबई- 3.9%, अमृतसर- 3.8 % और रत्नागिरी-3.7 % शामिल हैं.