नई दिल्ली. देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. कुछ राज्यों में बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं. इसी क्रम भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कुछ राज्यों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक़ मंगलवार को पश्चिम बंगाल और सिक्किम के सब हिमालय इलाके में हल्की से भारी बारिश का अनुमान जताया है. साथ ही कोंकण और गोवा के भी कई हिस्सों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है.
मंगलवार को उत्तरप्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर, अमरोहा, गढ़ मुक्तेश्वर, सियाना, मेरठ, अनूप शहर, जहांगीराबाद, शिकारपुर, दिबाई, सिकंदराबाद में बारिश हो सकती है.
केरल में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इससे जुड़ी घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई है. सोमवार को भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई.