SBI की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं आज पुरी तरह से ठप… ATM कर रहे काम

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं आज पुरी तरह से ठप हो गई है। इसकी जानकारी स्टेट बैंक ने खुद एक ट्वीट कर दी है।

एटीएम और पीओएस मशीनें प्रभावित नहीं रहेगी। बैंक ने अपने ट्वीट में लिखा कि हम अपने ग्राहकों से अनुरोध करते है कि वे हमारे साथ बनें रहे। जल्द ही सामान्य सेवा फिर से शुरू हो जाएगी।

बैंक ने बताया कि कनेक्टिविटी इश्यू के कारण ग्राहकों को ऑनलाइन बैकिंग सर्विसेज को यूज करने में दिक्कत आ रही हैं।

परन्तु आप ATM से पैसे निकाल सकते हैं। और कार्ड से शॉपिंग भी कर सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट करके अपने ग्राहकों से कहा है कि उसे असुविधा के लिए खेद है और ग्राहक थोड़ा सहयोग करें।