नई दिल्ली। पानी बिल, मोबाइल, डीटीएच रिचार्ज और बिजली का बिल भरने, गैस सिलेंडर बुक करने के लिए MobiKwik Wallet का यूज़ करते है। तो आपके लिए बुरी खबर है। भारत मे पहली बार MobiKwik अपने इनएक्टिव यूजर्स से 100 रुपये से 140 रुपये के बीच वॉलेट मेंटेनेंस चार्ज वसूल करेगा।
अगर यूजर 7 दिन की नोटिस के अंदर अपने वॉलेट को एक्टिव नहीं करते है तो वॉलेट मेंटेनेंस चार्ज लगेगा। यह नियम रविवार की शाम से लागू की गई हैं।
नियम के लागू होने के बाद यूजर कंपनी की काफ़ी आलोचना किया जा रहा हैं। हालांकि अधिकारियों के मुताबिक मेंटेनेंस चार्ज के डेबिट होने के बाद भी कोई यूजर वॉलेट को फिर से एक्टिव करता है तो पैसे वापस कर दिए जाएंगे।
पेटीएम जैसे बड़े ई-वॉलेट कंपनी ने अभी तक अपने यूजर के लिए कोई भी चार्ज लागू नही किया हैं।