Indian Railways: भारतीय रेलवे ने होली के मौके पर यात्रियों को राहत देने के लिए 11 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों के 40 फेरे विभिन्न गंतव्यों के लिए अतिरिक्त चलाने का फैसला किया है। होली जैसे बड़े त्योहार लोग अपने घर परिवार के साथ मानना चाहते हैं। ऐसे में भारतीय रेल की ट्रेन उन्हें गंतव्य तक छोड़ने के लिए बहुत बड़ा साधन है। इस समय सबसे ज्यादा आपाधापी ट्रेनों में एक कन्फर्म सीट को लेकर है।
इसी को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए मांग को देखते हुए विभिन्न गंतव्यों के लिए 11 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इन 11 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों के 40 फेरे विभिन्न गंतव्यों के लिए चलाए जाएंगे। पश्चिम रेलवे ने कहा कि वह त्योहारी सीजन के लिए अतिरिक्त डिब्बों वाली 10 जोड़ी ट्रेनें भी शुरू करेगा।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के मुताबिक, अतिरिक्त मांग को पूरा करने के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे की ओर से 40 ट्रिप वाली 11 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों को अधिसूचित किया गया है। इसके साथ ही वेटिंग लिस्ट को क्लियर करने के लिए 10 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी बढ़ाए गए हैं।
होली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन संख्या- 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस 3 मार्च, 2023 को
ट्रेन संख्या- 09208 जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट 2 मार्च, 2023 को
7 मार्च, 2023 को ट्रेन नंबर 09193 सूरत-करमाली
8 मार्च, 2023 को ट्रेन संख्या 09194 करमाली-सूरत
12 और 19 मार्च, 2023 को ट्रेन संख्या 05270 वलसाड-मुजफ्फरपुर
ट्रेन संख्या 05269 मुजफ्फरपुर-वलसाड 9 और 16 मार्च, 2023 को
6 मार्च, 2023 को ट्रेन नंबर 09417 अहमदाबाद-पटना
ट्रेन संख्या- 09418 पटना-अहमदाबाद 7 मार्च, 2023 को
4 मार्च, 2023 को ट्रेन नंबर- 09093 मुंबई सेंट्रल-भगत की कोठी
5 मार्च, 2023 को ट्रेन संख्या- 09094 भगत की कोठी-मुंबई सेंट्रल
6 मार्च, 2023 को ट्रेन संख्या- 09201 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस
5 मार्च, 2023 को ट्रेन संख्या- 09202 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस
ट्रेन नंबर- 09011 वलसाड-मालदा टाउन सुपरफास्ट 2, 9, 16 और 23 मार्च, 2023 को
ट्रेन नंबर 09012 मालदा टाउन-वलसाड 5, 12, 19 और 26 मार्च, 2023 को
ट्रेन नंबर 09057 उधना- मंगलुरु 1 और 5 मार्च 2023 को
ट्रेन नंबर- 09058 मंगलुरु-उधना 2 और 6 मार्च 2023 को
7 मार्च, 2023 को ट्रेन संख्या- 09412 अहमदाबाद-करमाली
8 मार्च, 2023 को ट्रेन संख्या 09411 करमाली-अहमदाबाद
7 मार्च, 2023 को ट्रेन संख्या- 09525 ओखा-नाहरलागुन
11 मार्च, 2023 को ट्रेन संख्या- 09526 नाहरलागुन-ओखा
3, 10 और 17 मार्च, 2023 को ट्रेन नंबर- 09343 डॉ. अंबेडकरनगर-पटना
04, 11 और 18 मार्च, 2023 को ट्रेन संख्या- 09344 पटना-डॉ. अंबेडकरनगर