एयरपोर्ट में लगाए गए स्टैंप से पूर्व सांसद के हाथ का हुआ बुरा हाल… उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया फोटो

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण काफी समय तक लॉकडाउन लगाया गया था। जिसके बाद स्थिति सुधरने के बाद अब कुछ देशो से विमानों की आवाजाही शुरू हो गई है। विदेशो में फंसे भारतीयों को भारत लाया जा रहा है। यात्री को भारत पहुंचने के बाद उनके हाथो में में स्‍टैंप लगाया जाता है। परन्तु अब इस स्‍टैंप को लेकर शिकायतें सामने आने लगी हैं।

कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद मधु गौड़ याक्षी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने हाथ की दो फोटोज़ अपलोड की हैं। और उन्होंने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को टैग करते हुए लिखा है कि प्रिय हरदीप सिंह पुरी जी। क्‍या आप विदेश से भारत आने वाले यात्रियों के हाथों में एयरपोर्ट पर लगाए जा रहे स्‍टैंप में इस्‍तेमाल हो रहे केमिकल पर ध्‍यान देंगे। कल मेरे हाथों पर दिल्‍ली एयरपोर्ट पर स्‍टैंप लगाया गया था और अब देखिए इनकी क्‍या हालत हो गई है।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट पर रिप्‍लाई करते हुए कहा कि मधु गौड़ याक्षी जी मेरा ध्‍यान इस ओर आकृष्‍ट करने के लिए धन्‍यवाद। मैं इस बारे में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीएमडी से बात करूंगा।