नई दिल्ली. सरकार ने किसानों को एमएसपी का तोहफा दिया है. सरकार ने खरीफ की 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि की घोषणा कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने 2022-23 फसल वर्ष के लिए सभी अनिवार्य खरीफ (गर्मी) फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दी.
धान (सामान्य) की MSP में पिछले साल से 100 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. इसके बाद धान की एमएसपी बढ़कर 1,940 रुपए प्रति क्विंटल से 2,040 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है. बता दें कि 2020 के बाद से लगातार तीसरी बार सरकार ने खरीफ फसलों की एमएसपी की बढ़ोत्तरी की है.
बुधवार को कैबिनेट की बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए अनुराग ठाकुर ने बताया कि तिल की न्यूनतम समर्थन मूल्य 523 रुपये बढ़ा दिया गया है. वहीं तुअर और उड़द दाल की एमएसपी 300 रुपए बढ़ाई गई है.