नई दिल्ली. मंगलवार को सुबह-सुबह भारत में भूकंप आया है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक ये भूकंप मणिपुर के नोनी जिले में आया है, जिसकी तीव्रता 3.2 मापी गई है। इसका केंद्र जमीन से 25 किमी अंदर था। झटके महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकल आए। भारत के अलग-अलग राज्यों में लगातार आ रहे इन भूकंपों से लोग दहशत में हैं। वहीं अफगानिस्तान में भी 4.1 तीव्रता वाला भूकंप आया है।