नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी का खौफनाक मंजर देखने के बाद एक बार फिर से चीन में तेजी से संक्रमण फैलने लगा है. कोविड-19 संक्रमण का की जन्मस्थली माना जाने वाले चीन में तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ताजा अपडेट के मुताबिक, चीन में रविवार को 3,393 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि बीते दो सालों में एक दिन में दर्ज हुआ सबसे बड़ा आंकड़ा है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने दैनिक मामलों की जानकारी देते हुए कहा कि फरवरी 2020 के बाद ये एक दिन में दर्ज होने वाले कोरोना के मामलों का उच्चतम आंकड़ा है. वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो चुका है और सावधानी बरतते हुए शंघाई में स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है. साथ ही कई शहरों में लॉकडाउन का भी एलान कर दिया गया है.
भारत में कोरोना की स्थिति भारत की बात की जाए तो देश में बीते दिनों कोरोना के 3,614 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि 12 मई 2020 के बाद एक दिन में सामने आए सबसे कम मामले हैं. नए मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,29,87,875 हो गई है. इस समय देश में एक्टिव केसों की संख्या 40,559 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,15,803 हो गई है. वहीं, अगर दुनियाभर के कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो पूरे विश्व में कोरोना के मामले 44.66 करोड़ के आंकड़े को पार कर गए हैं. वहीं, कोविड मौतों की संख्या करीब 60 लाख के आसपास पहुंच गई है.