बरेली के बाद रीवा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर अपरोक्ष रूप से हमला करते हुए निर्वाचन आयोग से अपील की कि उन्हें इसकी जांच करनी चाहिए कि उनके हेलिकॉप्टर को उड़ने से कौन रोक रहा है।
दरअसल, आज ही बरेली में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल से उड़ान की परमीशन न मिलने के चलते नरेंद्र मोदी का हेलिकॉप्टर करीब एक घंटे तक खड़ा रहा। महानगर मैदान में डेढ़ बजे रैली खत्म होने के बाद नरेंद्र मोदी रवाना हुए। लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देकर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑफ इंडिया ने उनके हेलिकॉप्टर को उड़ान की इजाजत नहीं दी। इसके चलते करीब एक घंटे तक वे मैदान में ही रुके रहे।
अपराह्न 2.20 बजे के बाद उनके हेलिकॉप्टर को उड़ने की इजाजत मिली। इससे पूर्व बरेली आने के समय भी उनके हेलिकॉप्टर को करीब ढाई घंटे तक दिल्ली हवाई अड्डे पर रोके रखा गया।