UGC-NET: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी यूजीसी नेट परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा कर दी है। बता दें कि NCET 2024 परीक्षा 10 जुलाई को होगी। संयुक्त CSIR UGC NET 25 से 27 जुलाई तक आयोजित की जाएगी, जबकि UGC NET जून 2024 परीक्षा का आयोजन 21 से 4 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। वहीं अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रेश परीक्षा (AIAPGET) 2024 पहले से निर्धारित 6 जुलाई को ही आयोजित की जाएगी। बता दें कि इससे पहले जून शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन 18 जून को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। हालांकि 19 जून को पेपर लीक के कारण परीक्षा को रद्द करना पड़ा था।
कब-कब होगी परीक्षा?
बता दें कि 18 जून को परीक्षा का आयोजन 317 शहरों में दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। इसके लिए 9 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। बता दें कि पेपर लीक होने के कारण 19 जून को इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इसके बाद से ही एनटीए की पारदर्शिता पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे थे। इस बीच अब एनटीए के नए डीजी ने मोर्चा संभाल लिया है। ऐसे में अब एनसीईटी 2024 की परीक्षा 10 जुलाई 2024 को होगी। वहीं ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच किया जाएगा। वहीं यूजीसी नेट जून साइकल की परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच किया जाएगा।