गुमला. झारखंड के गुमला जिले में एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां बीती रात को अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक को जिंदा जला दिया. इससे युवक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. अगली सुबह सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, मामला घाघरा प्रखंड मुख्यालय के रिहायशी इलाका चांदनी चौक का है. यहां पर बीती रात करीब 12 बजे अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या करने का प्रयास किया. युवक के गंभीर रूप से घायल होने के बाद अपराधियों ने उसकी बाइक के साथ उसे जिंदा जला दिया. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब 11:30 से 12 बजे के बीच हल्ला करने की आवाज सुनाई दे रही थी. ग्रामीणों की मानें तो घाघरा में कुछ नशेड़ी युवक लगातार इस इलाके में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में भय की वजह से ग्रामीण रात को अपने-अपने घरों में दुबके रहे. सुबह में देखा तो एक युवक का शव पड़ा था. वहीं पर एक बाइक भी जली हुई खड़ी थी. शव को पत्थर से कुचला भी गया था.
बाइक चोरी की सूचना रात को ही विनय ने पुलिस को दे दी थी
बता दें कि जो बाइक जली अवस्था में मिली है, वह कल रात 9 बजे फल विक्रेता विनय साहू के दुकान चांदनी चौक से चोरी हो गई थी. बाइक विनय साहू की ही बताई जा रही है. बाइक चोरी की सूचना रात को ही विनय ने पुलिस को दे दी थी. घटना के बाद से पूरे इलाके में भय का माहौल है. इस तरह के रिहायशी इलाके में इतनी बड़ी घटना को अपराधी आसानी से अंजाम देकर चलते बने, यह पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़ी करती है. वहीं, अब अपनी सुरक्षा को लेकर आमजन भी चिंतित हैं. मामले के संबंध में थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिली तो शव और बाइक को हमने जब्त कर लिया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.