COVID-19 Update : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,248 नए मरीज मिले…425 की मौते, देश में अब 07 लाख के करीब केस… ये है टॉप 05 कोरोना प्रभावित राज्य

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 06 लाख 97 हजार 413 हो गई है। 24 घंटे में कोरोना के फिर 24 हजार से ज्यादा केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, रविवार को कोरोना के 24 हजार 248 नए केस आए और 425 मरीजों की जान गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 2 लाख 53 हजार 287 एक्टिव केस हैं, कोरोना से अब तक 19 हजार 693 मरीजों की मौत हुई है। राहत की बात ये है कि इस महामारी से अब तक 4 लाख 24 हजार 433 लोग रिकवर हो चुके हैं.

आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में 86 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर उत्तर प्रदेश है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.