COVID-19 in India: चीन में कोरोना लहर के बीच क्या है भारत में राज्यों की तैयारी? जानें क्या है निर्देश

नई दिल्ली: चीन में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़ने के बाद भारत सरकार भी सतर्क हो गई है। कोरोना की लहर से निपटने के लिए राज्यों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। यूपी, उत्तराखंड, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं।

चीन में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच भारत में एक बार फिर संक्रमण फैलने का डर बढ़ गया है। एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अलग-अलग राज्य के मुख्यमंत्रियों ने कोरोना से उपजे हालात की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठकें बुलाई थीं। केंद्र सरकार ने भी राज्यों से कोरोना टेस्टिंग और कोविड मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने के लिए कहा था। आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी कोरोना की स्थिति को लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठकों में शामिल होंगे। 

इस बीच यह जानना अहम है कि आखिर कोरोना की लहर से निपटने के लिए राज्यों ने अब तक क्या तैयारियां की हैं। यूपी, उत्तराखंड, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। तमिलनाडु, कर्नाटक, पंजाब में कोविड लहर का सामना करने के लिए क्या दिशा-निर्देश दिए गए हैं। आइए जानते हैं…

दिल्ली एम्स में मास्क लगाना हुआ जरूरी

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली एम्स ने दिशानिर्देश जारी कर दी है। इसके मुताबिक एम्स के स्टाफ को अस्पताल परिसर में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। परिसर में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही एम्स परिसर में पांच से ज्यादा लोगों के जमा होने पर भी रोक लगा दी गई है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना से रोकथाम के लिए तैयारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि कोविड को लेकर हर स्तर पर सावधानी बरती जाए। नए वैरिएंट पर नजर रखें। नए केस की जीनोम सिक्वेसिंग कराई जाए। लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाने, एहतियाती खुराक लगवाने और उसकी उपयोगिता केबारे में जागरूक किया जाए। सीएम योगी ने आगे कहा कि ट्रेस, टेस्ट, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की रणनीति सफल रही है। इसे आगे भी जारी रखा जाए। आने वाले कुछ दिनों में नए केस में बढ़ोतरी होने की संभावना है। ऐसे में  हर स्तर पर अलर्ट रहें। नए वैरिएंट पर सतत् नजर रखी जाए। सभी नए मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए। प्रतिदिन होने वाली टेस्टिंग की संख्या बढाई जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी जिलों में आईसीयू तथा वेटिंलेटर की उपलब्धता के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों, अन्य डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ  की समुचित व्वयस्था की जाए।

कर्नाटक में कोरोना से रोकथाम के लिए दिशानिर्देश 

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा कि इनडोर क्षेत्रों, बंद स्थानों और एयर कंडीशनिंग वाले क्षेत्रों में मास्क लगाने को एक बार फिर से अनिवार्य कर दिया गया है। मंत्री ने सीएम के साथ बैठक के बाद कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर आने वाले यात्रियों की रैंडम जांच और स्क्रीनिंग भी की जाएगी। इसके अलावा मुंबई के मुंबा देवी मंदिर प्रबंधन ने भक्तों से अपील की है कि वे मंदिर में दर्शन के दौरान मास्क लगाने के आदेश का पालन करें।

बंगाल में सीएम ममता ने दिए ये निर्देश 

इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य प्रशासन को निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को जनवरी 2023 में गंगा सागर मेले से पहले कोरोना संक्रमण से जुड़े सभी पहलुओं पर खास नजर बनाए रखने का निर्देश दिया। वहीं पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ नियोगी ने कहा कि राज्य में कोविड-19 का प्रसार नहीं होने देने के लिए नियमित रूप से जांच और निगरानी की जा रही है।

कर्नाटक में कोरोना से रोकथाम के लिए दिशानिर्देश 

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा कि इनडोर क्षेत्रों, बंद स्थानों और एयर कंडीशनिंग वाले क्षेत्रों में मास्क लगाने को एक बार फिर से अनिवार्य कर दिया गया है। मंत्री ने सीएम के साथ बैठक के बाद कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर आने वाले यात्रियों की रैंडम जांच और स्क्रीनिंग भी की जाएगी। इसके अलावा मुंबई के मुंबा देवी मंदिर प्रबंधन ने भक्तों से अपील की है कि वे मंदिर में दर्शन के दौरान मास्क लगाने के आदेश का पालन करें।

बंगाल में सीएम ममता ने दिए ये निर्देश 

इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य प्रशासन को निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को जनवरी 2023 में गंगा सागर मेले से पहले कोरोना संक्रमण से जुड़े सभी पहलुओं पर खास नजर बनाए रखने का निर्देश दिया। वहीं पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ नियोगी ने कहा कि राज्य में कोविड-19 का प्रसार नहीं होने देने के लिए नियमित रूप से जांच और निगरानी की जा रही है।