भारत मे कोरोना मचा रहा है तबाही… एक दिन में टूटे अभी तक के सारे रिकॉर्ड… मौत के आंकड़ों से मचा हड़कंप

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हर राज्‍य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अस्‍पताल में मरीजों को बेड तक नहीं मिल पा रहे हैं और कोरोना मरीज अस्‍पताल के बाहर ही दम तोड़ दे रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़र एक करोड़ 47 लाख 88 हजार 109 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 2,61,500 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1501 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, देश में अब तक 1 करोड़ 28 लाख 9 हजार 643 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 18 लाख 1 हजार 316 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 77 हजार 150 हो गई है।