नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 4 लाख 56 हजार 183 हो गई है. 24 घंटे में देशभर में कोरोना के रिकॉर्ड 15968 नए मामले मिले हैं. एक दिन में 465 लोगों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, कोरोना के अभी एक लाख 83 हजार 22 एक्टिव केस हैं. इस वायरस के संक्रमण से अब तक 14 हजार 476 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 2 लाख 58 हजार 684 लोग रिकवर हो चुके हैं. कोरोना से भारत में प्रति एक लाख आबादी में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि इसका वैश्विक औसत 6.04 है. देश में लगातार पांचवे दिन संक्रमण के 15 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 3947 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आईं. राजधानी में अब तक 66 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं. दूसरी ओर महाराष्ट्र में मंगलवार को 3,214 नए मरीज मिले हैं. इससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख 39 हजार 10 हो गई है.
वहीं, यूपी में मंगलवार को 571 नए मरीज बढ़े और 19 की जान गई. गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 59, गाजियाबाद में 34 और लखनऊ में 26 पॉजिटिव केस मिले. राज्य में संक्रमितों की संख्या 18 हजार 893 पहुंच गई. गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में भी कोरोना के केसों की संख्या अच्छी खासी है.
भारत दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (2,424,144), ब्राजील (1,151,479), रूस (599,705) में हैं. वहीं, भारत में रोजाना आ रहे केस के मामले में तीसरे नंबर पर है. अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं.